भागलपुर, नवम्बर 20 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रसीदपुर भीठ में दिनदहाड़े चोरी की घटना होने से पूरे इलाके में दहशत है। घटना को लेकर त्रिलोकी पासवान की पत्नी शीशम कुमारी ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाजार गई थी। घर लौटने पर देखा तो घर का मुख्य ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। जब ट्रॉली बैग खोलकर देखा तो उसमें रखा लाल रंग का बैग गायब था। उस बैग में कान का झुमका, चकती और पायल था। घटना को लेकर जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पीड़ित महिला की स्थानीय नशेड़ियों पर शक है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। जल्द अज्ञात चोरी के आरोपित को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...