मुरादाबाद, जून 15 -- दो साल पहले क्षेत्र का एक परिवार बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर गांव छोड़कर देहरादून के गांव में चला गया। इसके बाद भी प्रेम कहानी का सिलसिला थमा नहीं। गांव के ही दूसरे समुदाय का युवक भी कुछ समय बाद गांव छोड़कर देहरादून पहुंच गया और वहीं काम करने लगा। आठ दिन पहले देहरादून में रह रही युवती अपनी मां को लेकर बाजार में खरीदारी को गई और मौका पाते ही मां को चकमा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बेटी का पता न लगने पर जब मां ने युवक के परिजनों से फोन पर बात की, तो पता चला कि युवक भी घर से गायब है। फिलहाल युवती के परिजनों की ओर कोई तहरीर नहीं दी है। करीब 5 साल पहले सुरजन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव के अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी के हरकतों से शर्मिदा होकर परिवार लगभग 2 साल पहले उत्तराखंड...