नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- सोलर स्टॉक वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को बाजार खुलते ही दौड़ लगा दी है। कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 1170 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोलर कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। वारी रिन्यूएबल के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब 83 पर्सेंट का उछाल आया है। हायर इनकम की वजह से मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 93.76 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वारी रिन्यूएबल को 51.31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। 481 करोड़ रुपये से ज्यादा रही कंपनी की टोटल इनकममार्च 2025 तिमाही में वारी रिन्यूएबल की टोटल इनकम बढ़कर 481.43 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 275.35 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी के एक्सपेंसेज 356....