नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- बाजार खुलते ही लोग शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर टूट पड़े हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 6708.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE में सुबह 9:40 बजे 1,17,035 बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज अपने शेयरहोल्डर्स को डबल गिफ्ट दे रही है। बोनस शेयर बांटने के साथ ही कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है। पिछले पांच साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 18000% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हर 2 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयरस्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज ने 1:2 के रेशियो में अपने निवेशकों को बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। कंपनी इससे पहले सितंबर 2023 में 1:1 के रेशियो में ...