दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। नवरात्र के समय उपराजधानी दुमका मुख्यालय के पूजा पंडालों व दुमका बाजार में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर होती है। बाजार क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से स्थायी पार्किंग की व्यवस्था नहीं किए जाने के वजह से खासकर बड़े वाहनों से बाजार या पूजा पंडाल पहुंचने वाले परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी से ही शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चार चक्का व तीन पहिया वाहनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है। बाजार क्षेत्र में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बावजूद लोगों को पार्किंग की व्यवस्था बाजार में नहीं मिलने के वजह से वाहनों को लगाने में काफी परेशानी का सामना करना होता है। वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पार्किंग की व्यवस्था पूजा समिति ...