बगहा, मई 26 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। पश्चिम चम्पारण केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित जिला कार्यालय परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रामनगर शिविर के सफल आयोजन पर रविवार शाम आयोजित डॉक्टर्स को सम्मान देने के कार्यक्रम का नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस शिविर में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे जिला के वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसएन कुलियार, डॉ. रश्मि कुलियार, डॉ.दिलीप कुमार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ दिवेश चटर्जी, डॉ.जफर अख्तर आदि नामी गिरामी चिकित्सा अधिकारियों ने दर्जनों महिला पुरुष रोगियों का उपचार किया। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हमारे नगर निगम क्षेत्र के गरीबों का एक बड़ा तबका नियमित स्वास्थ्य जांच जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित...