भभुआ, अगस्त 14 -- जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से हो रहा जलभराव वाहनों चालक व राहगीर परेशान, सड़क खराब होने की जता रहे आशंका (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय की भभुआ-बेलांव मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशानी बढ़ गई है। इस कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसी जलजमाव वाले पथ से होकर अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण प्रखंड, अंचल, शिक्षा, कृषि, आईसीडीएस, मनरेगा, थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आ-जा रहे हैं। इसके अलावा मईडांड़ खुर्द, मईडांड़ कला, एकौनी, चमरियांव, सोनरा, ईंटवा, बसुहारी, निरबिसपुर, पटनवा, सोनवर्षा, सोहसा आदि गांवों के ग्रामीणों का भी इसी पथ से आना-जाना होता है। चमरियांव के नथुनी तिवारी, भरोसा साह, बसुहारी के चंदन चौबे, एकौनी के दानी दुबे ने बताया कि सड़क किनारे नाली का निर्माण ...