भभुआ, दिसम्बर 4 -- पीएचईडी ने रोड कटिंग कर पाइप से दिया कनेक्शन, अब मिलेगा पानी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर छपने पर विभाग ने लिया संज्ञान (हिन्दुस्तान असर/बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। अब भगवानपुर बाजार की सभी दुकान और मकान में पेयजलापूर्ति की जाएगी। दुकानदारों और रिहायशी इलाके के लोगों को दूर से ढोकर पानी नहीं लाना पड़ेगा और न ही चापाकल के पानी पर निर्भर रहना पड़ेगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बाजार के पश्चिम तरफ के सभी दुकानदारों की दुकान व आमजनों के घरों में कनेक्शन देकर पानी आपूर्ति कराने का प्रबंध करेगा। इसकी पुष्टि पीएचईडी के कनीय अभियंता अविनाश राय ने की है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 28 नवंबर के अंक में 'भगवानपुर बाजार की पानी टंकी बनी शोभा की वस्तु' शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग...