चतरा, जून 23 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार में नो एंट्री लागू होने के बावजूद लोगों को जाम की परेशानी से सामना करना पड़ रहा है। हंटरगंज बाजार में लगने वाले जाम का सबसे बड़ा कारण वर्षों से यात्री बसों का ठहराव मुख्य बाजार के संकीर्ण स्थान पर होना है। हंटरगंज प्रखंड में कोई भी बस पड़ाव स्थाई रूप से नहीं है। जिसके कारण बस पड़ाव के रूप में चतरा से गया जाने वाले यात्री बसों का ठहराव अपने निर्धारित समय तक बाजार के एक संकीर्ण स्थान पर वर्षों से होता चला आ रहा है। जितने समय तक बस का ठहराव बाजार के इस स्थान पर होता है उतने समय तक पूरा आवागमन अस्त-व्यस्त बना रहता है। जाम जो रूप ले ले लेकिन बस अपने निर्धारित समय पर ही वहां से खुलती है। जिस स्थान पर बस का ठहराव होता है वहां पर एक छोटा सा टेंपो भी लग जाए तो जाम का स्थिति बन जाता है। ऐसे में लंबे...