काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर। बाजार के लिए निकली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज की है। सुभाष नगर निवासी सचिन शर्मा पुत्र उमेश चंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी पत्नी कंचन बीते 2 अगस्त की सुबह साड़ी में फॉल लगाने के लिए बाजार के लिए निकली थी। जो कि अभी तक घर वापस नहीं आई है। बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी महिला का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...