कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। तहरीर में बताया कि बुधवार की सुबह वह खेतों की ओर चली गई थी। इस दौरान कक्षा 11 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बेटी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। सुराग नहीं लगने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि इसके लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...