कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी छह सितम्बर की शाम बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसी के बाद संदिग्ध दशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान उसके स्कूल बैग से एक पर्ची मिली, जिसमें दो मोबाइल नंबर लिखे थे। पीड़ित को शक है कि इसी मोबाइल नम्बर के धारक ने उसकी बेटी को गायब किया है। पीड़ित ने अनहोनी की भी आशंका जाहिर की है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...