गंगापार, अक्टूबर 13 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से बाजार के लिए साइकिल से निकली किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव से एक 13 वर्षीय किशोरी रविवार की शाम साइकिल से घर की जरूरत के लिए सामान खरीदने के लिए निकली तो कई घंटे बाद तक घर नहीं पहुंची। अनहोनी की आशंका से परिजन खोजबीन करने लगे तो रास्ते में किशोरी की साइकिल तो मिली लेकिन किशोरी की कोई पता नहीं चला। परिजनों ने घूरपुर थाने पहुंच किशोरी के लापता होने का शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...