नई दिल्ली, मई 27 -- Cosmo First share price: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में हाहाकार मचा हुआ था लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ऐसा ही एक शेयर कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी आई और भाव करीब 10 फीसदी चढ़ गया। इस तेजी की वजह से शेयर ने अपने 52 हफ्ते का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में निवेशक मुनाफावसूली वाले मूड में नजर आए। इसके बावजूद शेयर ग्रीन जोन में था।शेयर का परफॉर्मेंस बीते चार दिन की अवधि में कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड शेयर 60% बढ़ चुका है। वहीं, बीते 7 अप्रैल से शेयर का मूल्य दोगुना से भी अधिक हो गया है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 515 रुपये है। यह भाव पिछले साल जून महीने में था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,138 रुपये है। यह भाव 27 मई 2025 ...