बेगुसराय, जनवरी 24 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा बाजार में पुलिस बहाल कर जाम से निजात दिलाने का प्रयास तो किया गया है, लेकिन मुख्य चौक के बाद पहले की तरह ही जाम लगते हैं। बाजार के भागिरथी रोड चौक पर, एनएच 28 के पास प्रखंड कार्यालय के समीप, पुरानी बाजार कांग्रेस पार्टी दफ्तर के पास अत्यधिक जाम लगते हैं। इससे कभी कभी घंटों यातायात बाधित रहता है। हालांकि कुछ दिनों से स्टेशन रोड मुख्य चौक के समीप पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इससे यहां तो जाम नहीं लगते, लेकिन दस कदम की दूर हटने के बाद पहले की तरह लोग जाम में फंसते हैं। बाजार के लोगों ने बताया कि बेतरतीब वाहन लगाने के कारण जाम लगती है। पुलिस बेतरतीब वाहन लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते बैं, लेकिन बाजार आने वाले लोग वाहन कहां लगाए यह व्यवस्था नहीं है। बाजार के विमल अग्रवाल, डॉ उग्रनारायण प...