भभुआ, फरवरी 13 -- रामपुर। बेलांव बाजार के नालों की एकसिरे से सफाई नहीं कराए जाने से बारिश होने पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिछले माह हुई बारिश के दौरान नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो कर रास्ते में बहने लगा था। इससे पक्की सड़क व फुटपॉथ पर भी कहीं-कहीं पानी जमा हो गया था। सड़कों पर जमी धूल कीचड़ बन गई थी। इस कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी।किसानों के दिल्ली कूच की ग्रामीणों में चर्चा भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के लोगों में मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच करने की चर्चा खूब सुनी गई। ठाकुर सिंह व गुप्तेश्वर सिंह ने कहा कि किसानों के अनाज का बिना उत्पादन खर्च पर विचार किए ही सरकार मूल्य घोषित करती है। उसके बाद भी उन्हें उनकी उपज की वाजिब कीमत नहीं मिल पाती है। ऐसे में किसानों की एमएसपी की मांग को मान लेना चाहिए, ताकि किसानों...