मिर्जापुर, मई 9 -- ड्रमंडगंज,हिन्दुस्तान संवाद l ड्रमंडगंज बाजार का कचरा सेवटी नदी में फेंके जाने से जीवन दायिनी सेवटी लगातार प्रदूषित हो रही है l हलिया विकास खण्ड में कूडा संग्रह केन्द्र खुलने के वावजूद पूरे बाजार का प्लास्टिक कचरा सेवटी नदी के किनारे फेंका जा रहा है l हवा बहने पर यह कचरा नदी के अंदर चला जाता है l जो नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है l देवहट व महुगढी ग्राम सभा की लापरवाही से सेवटी नदी लगातार प्रदूषित हो रही है l ड्रमंण्डगंज बाजार के दुर्गा घाट पर कचरे का ढेर जमा है l बाजार सफाई कर्मी गाडियो से कूड़ा सेवटी नदी के कीनारे पलट के चले जाते हैं l जो बाद में धीरे धीरे नदी में जाकर पानी को प्रदूषित करने लगता है l जबकि सभी ग्राम सभा को निर्देश है की कूड़ा कचरा संग्रह केन्द्र पर ही ही कचरा इकठ्ठा करें l इसके लिए बाकादा ग्राम सभाओ म...