लातेहार, नवम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में कई महीने से सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के अधूरा रहने पर फुटपाथ संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अधूरे शौचालय का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। उन्होने बताया कि लाखों रुपये से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। शौचालय के अभाव में दुकानदारो और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की टीम अधूरे शौचालय को आकर देखी भी हैं, लेकिन उसे पूरा कराने के प्रति गम्भीरता नही दिखाई जा रही है। शौचालय के लाभ से लोगो को वंचित होना पड़ रहा है। उदासीनता के कारण दुकानदारो में असंतोष बढ़ता जा रहा है। जिम्मेदार लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...