भभुआ, जून 23 -- सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं किए जाने से हो रहा जलजमाव राहगीरों, वाहन चालकों, खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों को दिक्कत (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरिगावां चौराहा से भगवतीपुर गांव तक मुख्य सड़क के किनारे नाले का निर्माण नहीं किए जाने से बाजार में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। खरिगावां बाजार में करीब 150 दुकानें व 250 मकान बने हुए हैं। घरों से निकलने वाले गंदा पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया गया है। इस कारण आमजनों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। बरसात में यह समस्या ज्यादा तकलीफ देगी। खरिगावां के मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि खरिगावां बाजार की सड़क और खन्नहा बधार के आसपास जो घर बने हैं, उन्हीं मकान का पानी यहां जमा होता है। प्रखंड पंचायत समिति ने इस समस्या के समाधान के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। पंचायत के जनप्रति...