मेरठ, अगस्त 15 -- दौराला। व्यापार संघ दौराला के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सरधना तहसील पहुंचकर एसडीएम उदित नारायण सेंगर से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं अवगत कराते हुए बाजार की साप्ताहिक बंदी को लेकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू करने की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान के नेतृत्व में व्यापार संघ के पदाधिकारी तहसील पहुंचे और एसडीएम से मुलाकात कर बुके और तिरंगा देकर सम्मानित किया। व्यापार संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और बताया कि बाजार में बहुत ऐसे व्यापारी हैं, जो गुरुवार की साप्ताहिक बंदी में भी अपने प्रतिष्ठान खोलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। एसडीएम सरधना ने दौराला पुलिस को आदेशित करते हुए रिपोर्ट मांगी। इस दौरान कालू चौहान, मुनेंद्र भराला, सचिन उपाध्याय, राजीव, पुरुषोत्तम, सलीम, मुकेश, वि...