नई दिल्ली, जून 10 -- मंगलवार को दिन अडानी पावर (Adani Power Ltd) के शेयरों के अच्छा रहा है। जहां एक तरफ बाजार में तेजी और गिरावट की लुका छुपी जारी है। तो वहीं अडानी पावर के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत से अधिक आज चढ़ गया है। दिन में एक वक्त पर अडानी पावर के शेयरों का भाव 610 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, मंगलवार की सुबह अडानी पावर के शेयर 563.30 रुपये के लेवल पर खुला था।क्यों दिखी अडानी पावर के शेयरों में तेजी अडानी पावर के 3.28 मिलियन शेयरों की खरीद और बिक्री आज बीएसई में हुई है। जोकि कुल 194.94 करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं, एनएसई में कुल 22.66 मिलियन शेयरों की खरीद और बिक्री आज हुई है। यह भी पढ़ें- कल 11 जून को 2 कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Bonus, आपका है किसी में निवेश?अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के लिए रहा शानदार आज का दिन कई अडानी ...