नई दिल्ली, मार्च 3 -- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) को मध्य प्रदेश में नया प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 37,18,16,668 रुपये है। कंपनी का यह काम मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से मिला है। इस खबर के आने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।शेयरों में तेजी के बाद आया बिखराव बीएसई में कंपनी के शेयर 286.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 289.60 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद फिर से रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी हो गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 277.20 रुपये के लेवल ...