लखनऊ, मई 6 -- -मुख्यमंत्री का निर्देश: एमएसएमई में रिक्त पदों पर तैनात हों विशेषज्ञ, अनुभव और विजन का लें लाभ -कहा एमएसएमई उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए दिलाया जाए विशेष प्रशिक्षण लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को बदलते बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार स्वयं को निरंतर अपडेट करते रहना होगा। यूपी देश का सबसे बड़ा एमएसएमई बेस है इसलिए इस क्षेत्र से जुड़े युवाओं की क्षमता संवर्धन के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए। मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के समग्र विकास, उद्यमिता के विस्तार, रोजगार सृजन और निर्यात वृद्धि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 'सीएम-युवा योजना के तहत नए उद्यमियों क...