प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ ही उन्हें बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा। इसके लिए कौशल विकास केंद्र से कोर्स करने वाले युवाओं को उसी कंपनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां पर वो काम करना चाहते हैं। इस पूरे प्रशिक्षण का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। कौशल विकास केंद्र से तमाम व्यवसायिक कोर्स होते हैं। जब यह कोर्स होता है तो उसी दौरान केंद्र अपने स्तर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण कराना चाहता है। केंद्र के प्रशिक्षण के दौरान युवा उस अनुसार तैयार नहीं हो पाते, जैसा कंपनी चाहती है। इसी बात को देखते हुए अब कंपनियों से सीधे संपर्क साधा जा रहा है। जिसके तहत कोर्स के बाद कौशल विकास केंद्र का जिन कंपनियों से संपर्क हुआ है, वहां पर इंटर्नशिप या व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए युवा भेजे जाएंगे। इसमें से 50 फीसदी को कंप...