नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Defence Stock: शेयर बाजार में आज दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। लेकिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में आज नरमी देखने को मिली। लेकिन यह स्टॉक रिकवर करने में सफल रहा है। बता दें, आज सेंसेक्स करीब 200 अंक लुढ़क चुका है। वहीं, निफ्टी में 65 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- RVNL के शेयरों में उछाल, इस खबर से गदगद दिखे निवेशकअपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों में 4% तक की तेजी डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों आज इंट्रा-डे लो लेवल से 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 332.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में लुढ़ककर 320.25 रुपये के लेवल पर आ गया...