नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Titagarh Rail Systems shares: दिग्गज रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक नए ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिली है। कंपनी को 467 करोड़ रुपये का काम मिला है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ... टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 467.25 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से मिला है। कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर 28 महीने में पूरा करके देना है।3% चढ़ा स्टॉक बीएसई में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों का भाव 869.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयरों का भाव 3.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 884.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद ...