सिमडेगा, नवम्बर 22 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के घाघमुण्डा बस्ती में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान लबडेरा निवासी जहुर अली के रूप में की गई। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम एक ट्रैक्टर अवैध रुप से बालू का उठाव कर तेज गति में कुरडेग की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुरडेग बाजार से व्यापार कर घर लौट रहे जहूर अली को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मौके पर ही जहुर अली की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...