देवरिया, जुलाई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता: सदर कोतवाली के कठिनईया में बाजार कर घर जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में चाकू से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का उपचार कराया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन पर केस दर्ज किया है। कठिनईया निवासी अर्जुन भारती का आरोप है कि 13 जुलाई की शाम को वह बाजार करने के लिए गए थे। वह बाजार करने के बाद रात को अपने घर लौट रहे थे, इस बीच पुरानी रंजिश में मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने घेर लिया और उनके ऊपर धारदार चाकू से हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मोती, रत्नेश, शिवकुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हि...