गोरखपुर, अप्रैल 18 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर के भगवानपुर चौराहे के निकट भगवानपुर-अकटहवा मार्ग पर करीब बारह दिन पूर्व पीपीगंज बाजार करने आए युवक को मनबढ़ों ने मारपीट कर उसकी दाहिनी आंख फोड़ दी थी और हाथ भी तोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित राकेश ने अस्पताल से घर आने के बाद गुरुवार को पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरखपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक राकेश, 7 अप्रैल को अपने गांव के तीन साथियों के साथ पीपीगंज बाजार करने आया था। उसी दिन रात में करीब आठ बजे वह पीपीगंज से घर जा रहा था कि भगवानपुर चौराहे के निकट उसका एक साथी किसी से बात करने लगा। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और मारपीट कर...