महाराजगंज, मई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल नगर पंचायत के साप्ताहिक बाजार में सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 60 से 70 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उन्होंने साधारण कपड़े पहन रखे थे और उनके पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी। बाद में बुजुर्ग की बेटी शीला निवासी धरमौली ने मृतक की पहचान अपने पिता स्व....