उरई, जनवरी 6 -- उरई। बाजार और व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाए। समय-समय पर यहां पुलिस गश्त करे और कोई भी संदिग्ध नजर आने पर उससे सख्ती के साथ पूछताछ की जाए और बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी जाए। इसके अलावा व्यापारी और दुकानदारों से बातचीत की जाए ताकि उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके। यह निर्देश सोमवार रात को शहर के बाजारों का पैदल गश्त करते हुए एसपी ने सीओ सिटी और शहर कोतवाल को दी। सोमवार रात को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली उऱई पुलिस बल के साथ नगर उरई में मुख्य मार्ग/सर्राफा बाजार, सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश...