जहानाबाद, जनवरी 13 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता। प्रखंड के बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर मेहंदिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के तमाम बैंक, धार्मिक संस्थाओं, बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिसका मुख्य उदेश्य यह है कि भीड़भाड़ वाले पर्व में कोई असामाजिक तत्व गलत कार्य न बैठे। इसलिए पुलिस इन जगहों पर जाकर संदिग्धों की पहचान कर रही है ।साथ ही साथ लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेहंदिया स्थित बालाजी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस की एक टीम मेहंदिया स्थित बालाजी मंदिर में भी जाकर मंदिर का हाल-चाल लिया है एवं भीड़ भाड़ होने की सूचना प्राप्त की...