मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में लगने वाले हाट-बाजार से चुंगी वसूली में नगर निगम ही गड़बड़झाला कर रहे हैं। वे दुकानदारों से तो निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल रहे हैं, पर निगम के खाते में चंद रुपये ही जमा करते हैं। इससे राजस्व की हानि हो रही है। इसकी बानगी सोमवार को कुछ सब्जी बाजारों की पड़ताल के दौरान सामने आई। इसमें नीम चौक से प्रतिदिन की वसूली हजारों में बताई गई, जबकि निगम के खाते में महज पांच सौ रुपये जमा करने की बात सामने आई। यही हाल नई और पुरानी बाजार की है। नीम चौक पर लगने वाले बाजार के दुकानदारों ने बताया कि निगमकर्मी किसी से साठ तो किसी से सौ रुपये तक की वसूली करते हैं। इसके एवज में वे हर दुकानदार को बीस रुपये वाली रसीद ही देते हैं। उस रसीद पर ना तो किसी का हस्ताक्षर होता है, और ना कोई अन्य जानकारी रह...