नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के बाजारों में दीपावली की खरीदारी के लिए ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली के सबसे बड़े थोक मार्केट सदर बाजार, सरोजिनी नगर मार्केट का नजारा सोमवार को बदला नजर आया। जहां सरोजिनी नगर बाजार से एक दिन पहले सुरक्षाकर्मी नदारद थे, वहीं सोमवार को यहां बने वॉच टावर पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। इसके साथ ही सदर बाजार में पुलिस ने सोमवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अवैध पटरी दुकानें नहीं लगने दीं। 'हिंदुस्तान ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा के इंतजामों को परखने के लिए रविवार को पड़ताल की थी। इसमें सदर बाजार और सरोजिनी नगर मार्केट के हालात ज्यादा खराब दिखाई दिए थे। यहां दुकानदारों ने अपने स्तर पर, तो सुरक्षा इंतजाम बढ़ा द...