धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बाजारों, मॉल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स के आसपास पुलिस सतर्कता बढ़ाए। मंगलवार की रात हुई धनबाद पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना व ओपी प्रभारियों को यह निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि अक्तूबर महीने में पूरे जिले में 602 कांड दर्ज हुए जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया। लंबित कांडों की संख्या 2,492 से घटकर 2,385 रह गई। उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक लंबित मामलों की संख्या को दो हजार से नीचे लाने का लक्ष्य हासिल किया जाए। कुर्की-वारंट के निष्पादन में भी प्रगति दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच, होटलों व लॉजों की औचक जांच और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलि...