औरैया, नवम्बर 22 -- शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत मिशन शक्ति 5.0 के 90 दिवसीय विशेष कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने जनपद के बाजारों और प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर बालश्रम एवं बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ने लोगों को बताया कि बालश्रम कराना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है। वहीं डीएमसी सपना देवी ने पंपलेट वितरित कर बाल विवाह के दुष्परिणामों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। अभियान में शामिल अध...