गंगापार, फरवरी 22 -- महीने भर पहले से शुरू हुए महाकुम्भ से प्रयागराज में पैदा हुआ जाम अब शहर से लेकर देहात तक के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। माघ महीने के पहले से चल रहे जाम से अब हर कोई हलाकान नजर आ रहा है। जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा जाम बाजारों के लिए अब एक बुरा ख्वाब बन चुका है। शादी विवाह का सीजन चल रहा है। दुकानदारों की साल भर की कमाई इन्हीं दिनों का मोहताज होती है। दुकानदार पूरी क्षमता से अपनी दुकानों में बिक्री वाले सामानों को डंप कर ग्राहकों में उनकी आपूर्ति कर लाभ कमाते हैं। किंतु इस साल दुकानदार उनके प्रतिष्ठान खाली होने के कारण बहुत परेशान हैं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि शासन यदि जाम के मद्देनजर स्थानीय व्यापारियों के लिए कोई सार्थक रणनीति नहीं बनाता है, तो उनकी हालत और खराब होना तय है।

हिंदी हिन्दुस्ता...