पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर के नेहरू चौक, कॉलेज चौक, राणीसती चौक एवं गढ़बनैली चौक सहित कई प्रमुख बाजारों में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण आए दिन भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि कसबा नगर के पुराने यूको बैंक से लेकर नेहरू चौक होते हुए राणीसती चौक तक जाम की समस्या अब आम हो गई है। एसएच-60 सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाए जाने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे थोड़ी सी भी भीड़ होने पर लंबा जाम लग जाता है। स्थिति यह है कि नगर प्रशासन और प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। .....अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था पर असर: उधर, कभी उजड़ा हुआ औद्...