गुड़गांव, अगस्त 7 -- सोहना। भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन अब सिर्फ दो दिन दूर है। सोहना के बाजारों में राखी की दुकानें सज चुकी हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल कम है। दुकानदार मायूस हैं, क्योंकि अभी तक केवल 30 फीसदी ही कारोबार हुआ है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी और बाजार की रौनक वापस लौटेगी। पिछले करीब 20 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश या बूंदाबांदी ने राखी के बाजार पर बुरा असर डाला है। महिलाएं घरों से कम निकल रही हैं, जिससे खरीदारी में कमी आई है। दुकानदार पिछले 15 दिनों से राखियां बेचने के लिए लाए हुए थे, लेकिन बारिश के कारण वे इन्हें दुकान पर सजा नहीं पा रहे थे। अब जब सिर्फ दो दिन बचे हैं, तो बाजारों में आम दुकानदारों से ल...