गंगापार, अगस्त 9 -- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को उरुवा विकास खंड के विभिन्न बाजारों में राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। उरुवा के मेजारोड बाजार,सिरसा बाजार,रामनगर बाजार तथा उंचडीह और सोनारकातारा बाजार सहित आसपास के बाजारों में सुबह से ही राखी और मिठाई की दुकानें सज गईं थी। मिठाई बनाने वाले कारीगर एक दिन पूर्व से ही रातभर जागकर तरह-तरह की मिठाइयां तैयार करते रहे,ताकि ग्राहकों को समय पर ताजा मिठाई मिल सके। मेजारोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश उर्फ पप्पू उपाध्याय और समाजसेवी सिद्धांत तिवारी मेजारोड चौराहे पर व्यापारियों के बीच पहुंचकर उनकी व्यवस्था का जायजा लेते हुए शुद्धता पूर्वक मिठाई और खाने पीने की वस्तु...