फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की विभिन्न मार्केट में शौचालय न होने से ग्राहकों और दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से आने वाले ग्राहकों को शौचालय के लिए इधर-उधर धक्के खाने पड़ते हैं, लेकिन मार्केट में उन्हें शौचालय नहीं मिलता और सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। बस अड्डा मार्केट में एक भी शौचालय नहीं है। इसको लेकर प्रशासन से मांग भी की गई है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है। मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोग शौचालय ढूंढते हैं। इतनी बड़ी मार्केट है, यहां शौचालय होना चाहिए, ताकि किसी को परेशानी न हो। करीब दो साल पहले लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के पास एक निजी कंपनी द्वारा चार शौचालय बनाए गए, लेकिन कुछ महीनों बाद ही कंपनी ने उनके रख-रखाव के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद इन ...