भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। शाम होते ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों में उमड़ रही है। हर कोई अपने पसंदीदा परिधान खरीदने में जुटे हुए हैं। वही कपड़ों के साथ फुटवियर की डिमांड बढ़ है। कपड़ा व्यवसायी नितिन भुवानिया ने बताया कि इस बार युवतियों के बीच थ्री पीस सूट, कोर्ड सूट और इंडो वेस्टर्न की मांग है। महिलाओं में सिल्क की साड़ियों की विशेष डिमांड बनी हुई है। सिल्क साड़ी में मधुबनी और मंजूषा कलाकृति वाली साड़ियां खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। बताया कि त्योहारों के मौके पर मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। वहीं, कपड़ा कारोबारी मनोज संथालिया ने बताया कि इस बार कपड़ों की बिक्री जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद पहले की तुलना में बदलाव हुआ है।...