मऊ, मार्च 5 -- मऊ। जनपद में रमजान माह की शुरुआत के साथ ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सहरी और इफ्तार के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं। खासतौर पर खजूर की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिससे इसकी कीमतों में करीब 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रमजान में रोजा खोलने के लिए खजूर को सबसे बेहतर और पारंपरिक माना जाता है। यही वजह है कि बाजारों में इसकी कई किस्में उपलब्ध हैं और ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार खजूर खरीद रहे हैं। बाजारों में ईरानी, मिस्त्री, अजवा और कलमी खजूर की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है। कलमी और कीमिया खजूर की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। शहर के सदर चौक, हठ्ठीमदारी, मुंशीपुरा, सहादतपुरा, सिंधी कालोनी, भीटी, आजमगढ़ मोड़ सहित अन्य बाजारों की दुकानों पर खजूर की ...