शामली, अगस्त 6 -- बहन-भाई के पवित्र रिश्ते और प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। त्यौहार के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में राखी की दुकानें सजनी शुरू हो गयी है, जहां बहनें अपनी-अपनी पसंद की राखियों की खरीददारी भी कर रही है। जिलेभर में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए बहनों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है वहीं बाजार भी रक्षा बंधन के लिए सजने शुरू हो गए हैं। शहर के माजरा रोड, सुभाष चौक, गांधी चौंक, बड़ा बाजार में राखी की दुकानें सज गयी है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए बढ़-चढ़कर चांदी की राखियां खरीद रही है। कई तरह की सुंदर एवं आकर्षक राखियां भी बहने के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, वहीं बच्चों के लिए मोरपंखी, मोती-रुद्राक्ष, म्यूजिक और टेडी धागे वाली, डोरीमोन, लड्ड...