नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण के प्रकोप के बीच इससे बचाव के प्रयास भी तेज हो गए हैं। व्यापारियों के अनुसार बीते दो से तीन सप्ताह के दौरान काफी संख्या में लोग प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क, एयर प्यूरीफायर, इनहेलर, एयर-क्वालिटी सेंसर और घरों में इस्तेमाल होने वाले एंटी-डस्ट उपकरणों को खरीदने के लिए आ रहे हैं। इन सब उपकरणों की 40 से 50 फीसदी तक बिक्री बढ़ी है। लाजपत नगर, कमला नगर मार्केट, चांदनी चौक, सरोजिनी नगर मार्केट में लोग लगातार एयर प्यूरीफायर, मास्क समेत अन्य वस्तुओं को खरीदने के लिए आ रहे हैं। चांदनी चौक के दुकानदार अक्षय ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ी है। पोर्टेबल एक्यूआई सेंसर की खरीदारी करने भी लोग आ रहे हैं। पेशेवर युवाओं में भी इसकी तेजी से मांग बढ़ी है। क...