कुशीनगर, अक्टूबर 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। शहर में धनतेरस की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ी। दोपहर से लेकर देर रात तक शहर के छावनी से लेकर सुभाष चौक, तिलक चौक आदि समेत सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा, हालांकि पुलिस ने कई रास्तों पर चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी थी मगर दुकानों के बाहर पटरियों पर भी सामान सजा कर बेचे जाने के चलते भीषण जाम लगा। पैदल चलने वाले राहगीरों को भी जाम से दो चार होना पड़ा। शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बाइकें दुकानों के बाहर सड़कों पर खड़ी दिखीं। पडरौना शहर के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पडी। शनिवार की सुबह दुकानों के खुलने के साथ ही त्योहारों पर खरीदारी के लिये गांव से लोगों की शहर में आवक बढ़ने लगी। जिससे छावनी से लेकर तिलक चौक, सुभा...