बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- नगर क्षेत्र में सोमवार को बाजारों में भीड़ के कारण सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। सोमवार को सुबह से ही काली नदी रोड पर वाहन चालकों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा। इसी तरह कालाआम चौक, नुमाईश फ्लाईओवर समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत करते नजर आए। सोमवार को जिला मुख्यालय पर नुमाईश मैदान में पैठ बाजार लगता है। इस बाजार में आसपास स्थानों से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जिसके चलते काली नदी रोड, अस्पताल रोड, कालाआम चौक, नुमाईश फ्लाईओवर आदि स्थानों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। सोमवार को भी पैठ बाजार और वाहनों के अधिक आवागमन के चलते बाजारों में काफी भीड़ नजर आई। इसके कारण प्रमुख मार्गों पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर के काली नदी रोड, बूरा बाजार, मालव...