कौशाम्बी, अगस्त 9 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को सिराथू क्षेत्र की बाजारों में सुबह से शाम तक बहनों के आवागमन से भीड़ और जाम का माहौल बना रहा है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस के पसीने छूट गए। भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन को शनिवार को जनपद में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। भोर से लेकर देर शाम तक बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए तमाम साधनों से जनपद के इस छोर से उसे छोर तक बसे गांव कस्बों व बाजरो मे आवागमन कर भाइयों के घर पहुंचती रही। इस दौरान सिराथू क्षेत्र के देवीगंज, सैनी, सिराथू अझुवा आदि बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य बाजारों में भीड़ बढ़ने की आशंका पुलिस को पहले से ही थी। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के न...