अररिया, जनवरी 16 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने के बाद लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली है लेकिन सुबह और शाम ठंड बरकरार है। अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से लोगों को भीषण ठंड और कोहरे से राहत मिली है। भीषण ठंड से बेपटरी हो चुकी जन जीवन अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। बाजारों के चहल पहल बढ़ने लगी है। हालांकि सुबह और शाम में ठंड और कनकनी अब भी बरकरार है। गुरुवार को भी लोग ठंड से परेशान रहे। सुबह के वक्त रुक-रुक कर पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को ठंड का एहसास होता रहा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड से बचने के लिए कोई अलाव के पास तो कोई रूम हीटर और ब्लोअर बैठकर ठंड से राहत पाते दिखे। हालांकि धूप निकलने के बाद लोग जगह जगह धूप सेकते नजर आए।कोई अपने आवासीय परिसर में तो कोई छत के ऊपर धूप का आनंद लेते दिखे। व...