उन्नाव, अक्टूबर 14 -- बारासगवर। एसपी ने पर्वों के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए सोमवार शाम धानीखेड़ा बाजार में पैदल गश्त की। उनके साथ बीघापुर सीओ मधुप नाथ मिश्र व बारा सगवर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसपी ने भारी फोर्स के साथ धानीखेड़ा बड़ा चौराहा से छोटा चौराहा तक पैदल गश्त की। गश्त दौरान एसपी ने मुख्य चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने आम जनता व व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने थाना प्रभारी बारा सगवर धर्मेंद्र नाथ मिश्र को थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी की। एसपी ने बताया कि पुलिस आगामी त्योहार...